जम्मू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामकोट के गुड़ा कल्याल हाई सैकेंडरी स्कूल में कल 15-20 छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए। जानकारी के मुताबिक स्कूल के प्रधानाचार्य जतिंदर सिंह ने बताया कि 1.30 बजे के करीब 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह ने सूचना नंबरदार निर्मल सिंह कोतवाल को दी।
उन्होंने इसकी सूचना तहसीलदार रामकोट चौकी प्रभारी रामकोट को दी। 1 घंटे के भीतर उप जिला अस्पताल बिलावर की टीम स्कूल परिसर में पहुंची। उनके साथ ए.डी.सी. बिलावर विनय खोसला भी मौके पर पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच करने के बाद बच्चों को ट्रीटमेंट दिया गया उसके बाद बच्चों के पेरेंट्स को बुलाकर घर भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
