Madhya Pradesh

अनूपपुर: हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सर्वोच्च अंक पाने वाले 146 विद्यार्थियों को गुरूवार को मिलेगी ई-स्कूटी

फाईल

अनूपपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हायर सेकेण्डरी स्कूलों में सर्वोच्च अंक पाने वाले 146 विद्यार्थियों को कलेक्टर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ई-स्कूटी/आई.सी.ई. स्कूटी का वितरण करेगे।

जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर तुलाराम आर्मो ने बताया कि शासन की योजना अनुरूप गुरूवार को जिला मुख्यावलय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण प्रातः 10 बजे जिला पंचायत अध्यकक्ष प्रीति रमेश सिंह 146 स्कूटी वितरण ई-स्कूटी/आई.सी.ई. स्कूटी वितरण करेगी। जिसमे बालक 70 एवं बालिका 76 को मोटराइज्ड 98, इलेक्ट्रिक 48 स्कूटी का वितरण होगा। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top