Bihar

अनुकंपा पर चयनित 143 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

अनुकंपा पर चयनित 143 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

समस्तीपुर 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार की संवेदनशील पहल और जिलापदाधिकारी के प्रयास का परिणाम है कि बुधवार को समस्तीपुर में अनुकंपा के आधार पर चयनित 143 अभ्यर्थियों को विद्यालय लिपिक एवं परिचारी पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता डीएम रोशन कुशवाहा ने की। इस अवसर पर अभ्यर्थियों के चेहरों पर संबल और संतोष की चमक साफ झलक रही थी।

सर्वप्रथम नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता और डीपीओ (स्थापना) सत्यम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व डीईओ ने डीएम का स्वागत पौधा भेंट कर किया। डीएम रोशन कुशवाहा ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह दिन आपके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है। सरकारी सेवा केवल रोजगार नहीं, बल्कि समाज और देश की सेवा का माध्यम है। आप सभी से अपेक्षा है कि निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने भी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अनुकंपा पर मिली यह नियुक्ति न केवल प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करेगी, बल्कि विद्यालयों में प्रशासनिक कार्यों को गति भी देगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सत्यम कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार को कुल 121 विद्यालय लिपिक और 22 विद्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 27 अगस्त को माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा 135 लिपिक और 11 परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के बीच उल्लास और संतोष का माहौल देखने को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top