
धमतरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अच्छी बारिश हो रही है। 24 सितंबर को पूरे दिन घंटों बारिश हुई, इससे जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत अन्य बांधों में भी पानी की आवक हो रही है। 25 सितंबर को रात आठ बजे गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से 14180 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ गंगरेल बांध फिर से 85.77 प्रतिशत भर गया है। बांध का जलभराव 28.745 टीएमसी हो गया है। जिलेभर के सभी बांधों में पानी की आवक होने से बांधों की सेहत में पुन: सुधार होने लगा है।
24 सितंबर की सुबह शुरू हुई बारिश आज 25 सितंबर को भी पूरे दिन व रात तक बारिश होती रही। क्वांर माह में घंटों हुई इस बारिश से एक बार पुन: चहूंओर पानी-पानी हो गया। सड़क व गलियों में पानी भरा। कलेक्ट्रेट क्षेत्र में शहरी महिला एवं बाल विकास विभाग के पहुंच मार्ग में पानी भर गया था। वहीं अन्य दफ्तरों के पास पानी भरा रहा। अच्छी बारिश से खेत-खलिहानों में भी पानी भर गया है। बारिश थमने के बाद अब जिले के प्रमुख गंगरेल बांध समेत अन्य बांधों में पानी की आवक हो रही है। गंगरेल बांध में कैचमेंट क्षेत्र से 14180 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है, इससे बांध का जलभराव वर्तमान में 28.77 टीएमसी हो गया। वहीं बांध से 4450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इसी तरह जिले के मुरूमसिल्ली बांध में भी अच्छी बारिश से पानी की आवक बढ़ गई है। यहां 2714 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, इससे बांध का जलभराव 5.843 टीएमसी हो गया है। अच्छी आवक से मुरूमसिल्ली बांध एक बार फिर लबालब हुआ और एशिया के सायफन सिस्टम वाले इस अकेले बांध का सायफन अपने खुल गया है, जहां से 2136 क्यूसेक पानी जा रहा है। इसी तरह दुधावा बांध में 1519 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बांध में पानी की आवक होने के साथ जलभराव 6.982 टीएमसी हो चुका है। वहीं सोंढूर बांध में भी 1124 क्यूसेक पानी की आवक होने के साथ बांध का जलभराव 5.369 टीएमसी हो गया है। जानकारी के अनुसार जिले में इस साल अच्छी बारिश हुई है। 25 सितंबर को एक ही दिन में जिले में औसत 66.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक जिले में कुल 1029.5 मिमी औसत वर्षा हुई है। सबसे अधिक कुकरेल तहसील में 1365 मिमी और सबसे कम मगरलोड तहसील में 765 मिमी बारिश हुई है। धमतरी तहसील में 1176 मिमी, कुरूद में 938 मिमी, नगरी में 1038 मिमी, भखारा में 991 मिमी और बेलरगांव तहसील में 931 मिमी बारिश हुई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
