CRIME

शराब पिलाकर 14 वर्षीय नाबालिगा का यौन उत्पीड़न, एफआईआर

Fir

शिमला, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश आया है। आरोपित ने शराब पिलाकर पीड़िता का यौन शोषण किया। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

शिकायत के अनुसार एक 14 वर्षीय पीड़िता ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि वह वर्ष 2022 से अपनी एक सहेली के संपर्क में थी और अक्सर उसके घर जाती थी। एक दिन सहेली के घर पर पीड़िता को जबरन 4-5 गिलास शराब पिलाई गई। उस समय सहेली के घर पर दो लड़के भी मौजूद थे। पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

शिकायत के मुताबिक पीड़िता की गर्दन पर ताज़ा चोट के निशान भी पाए गए हैं। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top