
जैसलमेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में गुरुवार काे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से करीब 14 वर्षीय बालक की मौत हाे गयी।सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस मृतक बालक का शव लाठी के भादरिया स्टेशन पर लाया गया, जहां लाठी थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया। मृतक का चेहरा बुरी तरह चकनाचूर हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान जुटी हुई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
