HimachalPradesh

छठे नवरात्र पर त्रिलोकपुर मंदिर में 14 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

छठे नवरात्र पर त्रिलोकपुर मंदिर में 14 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

नाहन, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देश भर में इस समय नवरात्रि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। सिरमौर जिले में प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दूर दूर से श्रद्धालु शीश नवाने पहुंच रहे हैं। मंदिर न्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को 14 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका जबकि नकद चढ़ावा 10 लाख 34 हजार तीन सौ और इसके इलावा 50 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना व 1375 ग्राम चांदी भी चढ़ावे में प्राप्त हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top