Haryana

पंचकूला में 14 पुलिसकर्मी सिपाही से बने हवलदार

पंचकूला में पदाेन्नत हुए कर्मचारियाें के साथ डीसीपी सृष्टी गुप्ता

पंचकूला, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस विभाग में कार्यरत 14 पुलिसकर्मियों को हवलदार (हेड कांस्टेबल) पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। बुधवार को सेक्टर-1 पंचकूला स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने पदोन्नत कर्मियों से अपेक्षा जताई कि वे फील्ड में बेहतर कार्य करके एक कुशल जांच अधिकारी के रूप में शिकायतकर्ताओं की आवाज बनें, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं तथा पुलिस विभाग का नाम रोशन करें।

पदोन्नति प्राप्त करने वालों में हवलदार लवनीश कुमार, नीरज कुमार, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, रमेश कुमार एवं महिला हवलदार आशा रानी मौके पर मौजूद रहे। वहीं, विभागीय कार्य व अन्य कारणों से हवलदार अनिल कुमार, सतबीर सिंह, सुभाष चंदर, सोनू कुमार, सोहनलाल, हरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह एवं विनोद कुमार कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्हें भी औपचारिक रूप से पदोन्नति प्रदान की गई है।

पुलिस आयुक्त शिवास कविराज ने भी सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे और अधिक जोश, मेहनत और लग्न से अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए विभाग की छवि को और अधिक निखारने का कार्य करें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पदोन्नति न केवल इन पुलिसकर्मियों को प्रेरित करेगी, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top