


रायपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले अवार्ड का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के दौरान असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा प्रदर्शित करने के लिए प्रतिष्ठित गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जायेगा । इस बार तीन अलग-अलग कैटेगरी में छत्तीसगढ़ के कुल 25 पुलिस अफसर और जवानों को अवार्ड मिलेगा। जबकि पुलिस प्रेसिडेंट मेडल के लिए एक और सराहनीय सेवा के लिए 10 पुलिस कर्मियों को अवार्ड दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जाएगा जिसमें सहायक उप निरीक्षक रामूराम नाग, कांस्टेबल कुंजाम जोगा और कांस्टेबल बेंजाम भीमा शामिल है। नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेते हुए इन तीनों ने अपनी प्राणों की आहुति दी थी। वही सुकमा के पुलिस अधीक्षक रहे सुनील शर्मा को भी वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। सुनील शर्मा, जिन्हें उच्च जोखिम वाले अभियानों में निर्णायक नेतृत्व के लिए सराहा गया। उनकी भूमिका राज्य में नक्सल हिंसा के खिलाफ अभियानों और कठिन परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम रही। विशिष्ट सेवा के लिए एडीजी हिमांशु गुप्ता को भी अवार्ड दिया जाएगा।
वही सराहनीय सेवा के लिए आईजी ध्रुव गुप्ता, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट श्वेता राजमणि, आईपीएस रवि कुमार कुर्रे, एआईजी रोहित कुमार झा सहित 10 पुलिस अफसर को अवार्ड दिया जाएगा। सम्मान सूची में उप निरीक्षक संदीप कुमार मडिले और कांस्टेबल मडकम पांडू, मडकम हदमा, मडकम देवा, बरसे हुंगा और रोशन गुप्ता के नाम भी शामिल हैं। इन सभी को राज्य के संघर्षग्रस्त इलाकों में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान अद्वितीय साहस दिखाने के लिए सम्मानित किया गया है।
सम्मानित अन्य पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल सूरज कुमार मरकाम, कांस्टेबल मडवी सन्नू, कंपनी कमांडर करोड़ सिंह और कांस्टेबल पुरुषोत्तम देवांगन शामिल हैं, जिन्होंने संकट की घड़ी में अपनी त्वरित सूझबूझ और निडर कार्रवाई से कई जिंदगियां बचाईं।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
