HimachalPradesh

यौन उत्पीड़न के आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

धर्मशाला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिला पुलिस थाना धर्मशाला में पुलिस विभाग में तैनात एक महिला कर्मी के साथ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न प व शारीरिक संबंध बनाए जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्त में लेकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि महिला पुलिस थाना धर्मशाला में जिला पुलिस विभाग में ही तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने परविंद्र सिंह पुत्र सरदार मोहन सिंह निवासी योल धर्मशाला जिला कांगड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उक्त आरोपी ने उसके साथ काफी समय से शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न किया और शारीरिक संबंध बनाए हैं। इस संबंध में महिला पुलिस थाना धर्मशाला में भारतीय न्याय संहित बीएनएस की धारा 69, 78 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर, इस संबंध में कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफत में लेकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top