HEADLINES

हरियाणा के नारनाैल में अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गया डिपाेर्ट

पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ 

नारनाैल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्थित नारनाैल नामक नगर में अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया।महेंद्रगढ़ जिले की पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने शुक्रवार को बताया कि ये बांग्लादेशी नागरिक पिछले कुछ महीनों से अवैध तरीके से जिले में रह रहे थे। उन्हाेंने बताया कि अप्रैल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आकोदा क्षेत्र की पूजा ब्रिक्स कंपनी भट्टा से इन 14 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में वे भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, वीजा या पहचान पत्र पेश नहीं कर सके। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से सभी को बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।उन्हाेंने बताया कि अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए डॉग स्क्वायड और कमांडो की टीमें समय-समय पर विशेष जांच अभियान चला रही हैं। जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

——-

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top