CRIME

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

नौकरी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार 14 सदस्य व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह।

– 8 लाख रुपये सीज, बाइक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

मीरजापुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली कटरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर समेत अन्य सामान बरामद किया। साथ ही फर्जी तरीके से वसूले गए लगभग 8 लाख रुपये अभियुक्तों के बैंक खातों से सीज कर दिए गए हैं।

मामला 16 सितंबर का है, जब कानपुर निवासी तनिष उमराव ने थाना कोतवाली कटरा में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक गिरोह ने कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे धन उगाही की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस और कोतवाली कटरा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के जंगी रोड ककरहवा से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्रा. लि. नामक फर्जी कंपनी के जरिए विभिन्न जनपदों के लोगों को नौकरी का लालच देकर बुलाते थे। इसके बाद उनसे 22,000 रुपये प्रति व्यक्ति की वसूली करते थे। पैसे न देने पर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की जाती थी और फर्जी कंपनियों के सौंदर्य प्रसाधन जबरन खरीदवाकर रकम वसूली जाती थी। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top