CRIME

मुंह बोली बहिन के साथ तस्करी करते गिरफ्तार, 137 किलो डोडा चूरा पकड़ा

डोडा चूरा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले की बेगूं थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। एक स्कोडा कार से 137.030 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। मामले में कार चालक सहित एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि महिला उसकी मुंह बोली बहिन है। तस्करी को लेकर शक नहीं हो इसलिए कार के महिला को साथ लेकर चल रहा था। बेगूं थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व विगत चार दिन के अन्दर लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई को अजांम दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में शिवराज पुलिस टीम ने मेनाल की सरहद में नेशनल हाईवे संख्या 27 चित्तौड़गढ़-कोटा पर पहुंच नाकाबन्दी की। इस दौरान भीलवाड़ा जिले के लाडपुरा की तरफ से एक संदिग्ध कार तेज गति से आती हुई नजर आई। इसके अन्दर चालक के पास वाली सीट पर महिला बैठी थी। इस पर पुलिस टीम ने कार चालक को हाथ से रूकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को देख नाकाबन्दी तोड़ कार को मेनाल की तरफ भगा कर ले गया। पुलिस ने पीछा कर मेनाल से रावडदा जाने वाले रास्ते पर कार को रुकवाया। इसका चालक नीचे उतर कर भागने लगा जिसे पीछा कर रुकवाया।

पुलिस ने चालक को घेरा देकर पकड़ा तथा कार की तलाशी ली गई। कार में भरे नौ कट्टों में अधकूचला डोडा चूरा मिला। उसका कुल वजन 137.030 किलो पाया गया। उक्त डोडा चूरा व कार को जब्त कर आरोपित चालक हरियाणा के कैथल जिले के सीटी कैथल निवासी रामकेश पुत्र नोरीयाराम गौड ब्राह्मण एवं साथ बैठी महिला अंबाला निवासी चिंक्की पत्नी प्रिंस गुप्ता को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना बेगूं पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित चालक रामकेश ने बताया कि कार में सवार महिला का पति प्रिंस उसका दोस्त है। आरोपित ने यह भी बताया कि वह महिला उसकी धर्म बहिन होकर चित्तौड़ दुर्ग पर घूमाने के बहाने हरियाणा से साथ लेकर आया था। वे हाईवे पर स्थित होटल में कमरा लेकर रुके तथा 27 जून को को चित्तौड़ दुर्ग पर घूम कर वापस रवाना होते समय मादक पदार्थ की बड़ी खेप भरी। आरोपित ने बताया कि महिला साथ होने पर पुलिस को किसी प्रकार की शंका नहीं हो, इसलिए लेकर आया था।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top