
हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला मुक्केबाजी संघ के तत्वावधान में जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक आदेश चौहान ने किया।प्रतियोगिता में 132 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 70 बालक और 62 बालिकाएं शामिल रहे।
मुक्केबाजी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि युवाओं के बीच मुक्केबाजी के प्रति रुझान बढ़ रहा है। जिला मुक्केबाजी संघ के प्रयासों से कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आए हैं और प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता की मिनी बालक वर्ग में रौनक ने कृष्णराज को अद्विक ने राजेश को हर्षित ने अभय देव को सुधांशु ने रुद्र प्रताप को हराया।
बालिका वर्ग में अक्षिता ने वृद्धि को, मौसम ने वंशिका को, दिव्या ज्योति ने आराध्य को, वर्षा ने लक्ष्यता को, हिमांशी ने वंशिका राठी को और इशिका ने सुमिरन को पराजित किया। सीनियर बालिका वर्ग में दिव्या ने आयुषी को सुरभि ने वंशिका को साक्षी ने कमल को विदुषी ने कनक को तथा प्रतिष्ठा ने प्रगति को हराया।
मुख्य निर्णायक की भूमिका में नवीन चौहान संगीता जोशी व सुनीता चौधरी रहे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
