RAJASTHAN

हरिद्वार यात्रा पर निकले 130 बुजुर्ग : सिंधु सेना ने तीर्थ यात्रियों का किया स्वागत

jodhpur

जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सिन्धु सेना जोधपुर महानगर द्वारा भावनगर से हरिद्वार तीर्थ पर जा रहे 130 बुजुर्गों का स्वागत किया गया।

सिन्धु सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संजय चंदीरमानी ने बताया कि हर हर गंगे यात्रा समिति भावनगर द्वारा हर वर्ष धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम मे इस वर्ष 130 बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा करवाई जा रहीं है। ट्रेन द्वारा यात्रा कर आज सुबह जोधपुर पहुंचे बुजुर्गों का सिन्धु सेना जोधपुर द्वारा स्वागत किया गया। हर हर गंगे यात्रा समिति भावनगर के कमलेश चंदानी ने बताया कि यह संस्था की चौथी धार्मिक यात्रा है।

सिन्धु सेना जोधपुर महानगर के जिलाध्यक्ष राहुल चंदीरमानी ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रा समिति के मुकेश खानवानी, कमलेश चंदानी, अमित अगीचा, मनुभाई ढिंगलानी, मनोज कुकरेजा सहित बुजुर्गों का माला व दुप्पट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजय चंदीरमानी, राहुल चंदीरमानी, कमलेश आसवानी, प्रदीप चेतवानी, राहुल बारासा सहित संस्था कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top