
नवादा,20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिला नियोजन पदाधिकारी, ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निदेशानुसार संयुक्त श्रम भवन नवादा के तत्वाधान में शनिवार को बेरोजगार युवको के रोजगार हेतु एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय-सह- मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा में किया गया।
इसमें फ्रीडम इम्प्लॉयबिलिटि एकेडमी, नवादा द्वारा 10 रिक्तियॉ अधिसूचित की गई थी। जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आवेदको द्वारा कुल 52 आवेदक उपस्थित हुए। जिसमें से 16 योग्य आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 13 आवेदकों का स्थल पर चयन किया गया। इस जॉब कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी, सुनील कुमार सुमन, यंग प्रोफेशनल, राजु अम्बेडकर, डीएसएम, पवन कुमार एवंश्री प्रिंस कुमार के द्वारा बेरेाजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस जॉब कैम्प में कार्यालय के सभी कर्मी की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही। जॉब कैम्प के उपरांत आगे भीजॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सूचना समाचार पत्र/इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से दिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
