Uttar Pradesh

जम्मू रेल मंडल में रेल सेवा बाधित होने के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली 13 रेलगाड़ियां प्रभावित

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

मुरादाबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार शाम को बताया कि जम्मू रेल मंडल में रेल सेवा बाधित होने के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 13 रेल गाड़ियां प्रभावित हुई है जिसमें ट्रेन संख्या 12469, 13151, 12331, 14609, 14611, 14692 और 14610 29 अगस्त को निरस्त रहेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 12237 29 अगस्त को शार्ट टर्मिनेट होगी। रेलगाड़ी संख्या 12238, 13152, 15654 29 अगस्त को शायद ओरिजिनेट होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top