
नई दिल्ली, 28 जून (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के कई जवानों समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। यह हमला दोपहर के समय उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सेना के काफिले में घुसा दिया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह हमला शनिवार दोपहर में उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुआ। स्थानीय पुलिस इस हमले की जांच कर रही है।
पाकिस्तान के अरब न्यूज के अनुसार, हमले में मारे गए लोगों में 13 सैन्यकर्मी शामिल हैं। विस्फोट में 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके को घेर लिया गया है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसके प्रभाव से दो घरों की छतें भी गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां चार सैनिकों की हालत गंभीर बनी हुई हैै।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में पहले भी आतंकवादी गतिविधियां होती रही हैं। इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे तमाम आतंकी संगठन सक्रिय हैं। उत्तर वजीरिस्तान लंबे समय से आतंकवादियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है और यहां सेना ने कई बार आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए हैं।
————–
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
