लखनऊ, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। इसी क्रम में शासन ने सोमवार देर शाम 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
शासन की ओर से जारी की गई सूची के आधार पर राम प्रकाश सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महोबा से हटाकर उन्हें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्रधिकरण बनाया गया है। कुंवर पंकज को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज से अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) के पद पर नियुक्त किया गया है। नवीन चंद्र को उपजिलाधिकारी उन्नाव से अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) मेरठ, ज्योति राय को पशु पालन निदेशालय से अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) बलरामपुर, प्रदीप कुमार को (वि./रा.) बलरामपुर से उपनिदेशक पशुपालन निदेशालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
इसी तरह सुनंदू सुधाकरन को अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सुलतानपुर से अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, वाराणसी, राकेश सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमतीन) लखनऊ से अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सुलतानपुर, राजकुमार मित्तल को प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ, पवन कुमार को उपजिलाधिकारी बाराबंकी से प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के पदाभार सौंपा गया है।
इनके अलावा राजकुमार सिंह यादव को उपजिलाधिकारी महोबा से हटाकर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बाराबंकी,मो. कमर अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी से उपनिदेशक, महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ, राहुल कुमार यादव को प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी और अंजली गंगवार को उपजिलाधिकारी कासगंज से हटाकर प्रधान प्रबंधक, यूपी सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
