HEADLINES

उच्च न्यायालय के 13 न्याय पीठ सचिव प्रोन्नत, दिनेश बने प्रिंसिपल बेंच सेक्रेटरी

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

–खलील, डीके सिन्हा ज्वाइंट रजिस्ट्रार

प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन ने न्याय पीठ सेवा संवर्ग के 13 अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है।

रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार प्रोन्नत अधिकारियों में ज्वाइंट रजिस्ट्रार कम बेंच सेक्रेटरी ग्रेड चतुर्थ दिनेश प्रसाद गुप्ता को रजिस्ट्रार कम प्रिंसिपल बेंच सेक्रेटरी बनाया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार कम बेंच सेक्रेटरी ग्रेड तृतीय पद पर तैनात विनय कुमार शर्मा (लखनऊ बेंच), मोहम्मद खलील इकबाल व देवेंद्र कुमार सिन्हा को ज्वाइंट रजिस्ट्रार कम बेंच सेक्रेटरी ग्रेड चतुर्थ पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।इसी क्रम में असिस्टेंट रजिस्ट्रार कम बेंच सेक्रेटरी ग्रेड द्वितीय पद पर नियुक्त रंजय कुमार रमन (लखनऊ बेंच), सुभाष चंद्र शुक्ल, ओमप्रकाश प्रजापति, सुशील कुमार शुक्ल (लखनऊ बेंच), पुष्पा आर्या (लखनऊ बेंच), धर्मेंद्र कुमार, जय प्रकाश दुबे, मोहम्मद एमए कलीम (लखनऊ बेंच) एवं राजेश कुमार यादव को डिप्टी रजिस्ट्रार कम बेंच सेक्रेटरी ग्रेड तृतीय बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top