Madhya Pradesh

जबलपुर : बरगी डैम के 13 गेट खुले, 1,78,023 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

बरगी बांध के 9 गेट खुले.  छोड़ा जा रहा 52 हजार 195 क्यूसेक पानी.

जबलपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बांध के जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को 9 गेट खोले गए थे परंतु बांध में जल की आवक देखते हुए सोमवार शाम 4 बजे जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए चार अतिरिक्त गेट खोले जाएंगे। जिसको मिलाकर अब बांध के 13 गेट खुल गए हैं। सभी 13 गेटों की ऊंचाई औसतन 3.11 मीटर तक रखी जाएगी। इन गेटों से जल निकासी की मात्रा 52,195 क्यूसेक से बढ़ाकर 1,78,023 क्यूसेक कर दी जाएगी।

बांध में आवक को देखते हुये कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है। यह कदम बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन के तहत एहतियात के रूप में उठाया गया है ताकि डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में किसी प्रकार की आपदा न उत्पन्न हो। प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है और हालात के अनुसार अगली कार्यवाही की जाएगी। बढ़ते जल बहाव को देखते हुए बांध प्रबंधन और प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में बसे नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने और नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। बरगी बांध का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top