गोपेश्वर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जिले नाम वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य पद सात प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। जबकि इससे पहले छह प्रत्याशियों अपना नाम वापस लिया।
चमोली जनपद में 26 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 138 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। जिसके नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिले में जिला पंचायत के सैंजी, देवर-खडोरा, सलना, जाख, कोठा, कोटी, विनायक और बूरा वार्डों से एक-एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। जबकि पिलंग वार्ड से दो और सिमली वार्ड से तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। जिसके बाद अब जनपद में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 125 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई और द्वितीय चरण के चुनाव हेतु 18 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जबकि प्रथम चरण मतदान 24 जुलाई और द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
