CRIME

मालदा में 12वीं के छात्र को मारी गोली

मालदा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । 12वीं कक्षा के एक छात्र को घर से कुछ मीटर की दूरी पर गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया है। घटना सोमवार रात मोथाबारी थाना अंतर्गत पंचानंदपुर के लहरदीटोला इलाके में घटी है। घायल छात्र का नाम अब्दुल शाहिद (19) है। अब्दुल बंगीटोला हाई स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। घायल छात्र के बड़े भाई आदिर जलानी ने कहा, मेरा भाई शाम को घर से निकला था। हम उस समय घर पर थे। कुछ घंटों बाद स्थानीय लोगों ने फोन पर बताया कि भाई को गोली मार दी गई है। हम मौके पर पहुंचे और भाई को बरामद कर मालदा मेडिकल में भर्ती कराया। मेरे भाई को सीने में गोली लगी थी। किसने गोली मारी यह साफ़ नहीं है। घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top