Haryana

फरीदाबाद में 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अस्पष्ट

फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरूरपुर में सोमवार को 12वीं कक्षा के छात्र अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और स्वजन भी कारणों को लेकर असमंजस में हैं। पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, सरूरपुर की तुलसी कॉलोनी में रहने वाले रामदेव के बेटे अंकित, जो 12वीं कक्षा का छात्र था, ने सोमवार को घर में अकेले रहते हुए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रामदेव, जो पेशे से माली हैं, उस समय ड्यूटी पर थे, उनकी पत्नी मंदिर गई थीं और उनकी बेटी अर्पिता, जो आठवीं कक्षा में पढ़ती है, स्कूल गई थी।

सामने रहने वाले पड़ोसी ने खिड़की से अंकित का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा तो उसने स्वजन को जानकारी दी। धौज थाना पुलिस के अनुसार छात्र के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top