Sports

प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से

पीकेएल ट्रॉफी

मुंबई, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का बहुप्रतीक्षित सीज़न-12 शुक्रवार, 29 अगस्त से शुरू होगा। ग्यारह रोमांचक और सफल सीज़नों के बाद अब लीग अपने 12वें अध्याय की ओर बढ़ रही है, जो दर्शकों के लिए एक बार फिर से जबरदस्त रोमांच और प्रतिस्पर्धा लेकर आएगा। पीकेएल आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार को उक्त घोषणा की।

सीज़न 11 में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार खिताब जीता था और अब वे इस सीज़न में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे। सभी 12 फ्रेंचाइज़ियों ने हाल ही में संपन्न हुए खिलाड़ियों की नीलामी में अपनी टीमों को और मज़बूत किया है, जिससे यह सीज़न पहले से कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक होने की उम्मीद है। सीज़न 12 के लिए स्थानों और अन्य विवरणों की घोषणा जल्द की जाएगी।

पीकेएल के लीग आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम सीज़न 12 की शुरुआत की तारीख की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में संपन्न हुए ऐतिहासिक खिलाड़ियों की नीलामी में 10 खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ से अधिक के अनुबंध मिले हैं, जो लीग के लिए एक नया मील का पत्थर है। हमें विश्वास है कि यह सीज़न अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक सीज़न होगा।”

गौरतलब है कि प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में आयोजित की गई थी, जिसमें रिकॉर्ड 10 खिलाड़ियों ने ₹1 करोड़ से अधिक की बोली पाई।

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान और मंजूरी से मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर प्रो कबड्डी लीग को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक में बदल दिया है। पीकेएल ने भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top