Uttar Pradesh

पीड़ित के खाते में पुलिस टीम की पहल से वापस आए फ्रॉड किए गए 1,29,600 रुपये

सोरांव पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के खाते से लूटी गई धनराशि वापस कराने के बाद का छाया चित्र

प्रयागराज, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाने की पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के माध्यम से काटे गए 1 लाख 29 हजार 6 सौ रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराया। यह जानकारी गुरूवार को अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।

एडीसीपी ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव निवासी रामचंद्र पटेल के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 29 हजार 6 सौ रूपए आनलाइन काट लिया था। पीड़ित ने इस सम्बंध में सोरांव थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई साइबर सेल पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दिया। पीड़ित ने इस सम्बंध में एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। सोरांव साइबर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का साइबर फ्रॉड में कटा हुआ पूरा पैसा 1,29,600 रुपये वापस कराया गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top