
प्रयागराज, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक, टूंडला अमित आनंद के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक टूंडला ए.के. सिन्हा एवं संयुक्त टीम द्वारा सोमना रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते कुल 391 यात्रियों को पकड़कर 1,22,875 रुपये तथा अनिमियत टिकट पर यात्रा करते हुए 13 यात्रियों से 6,400 वसूल किया गया।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधांएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट अतुल यादव के निर्देशन में रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है।
इसी के अंतर्गत आज मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अलीगढ़ ईस्ट वेस्ट संजय शुक्ला, तपेश गोवस्वामी, वाणिज्य निरीक्षक खुर्जा, हनुमान मीणा, मुख्य टिकट निरीक्षक रामवतार साथ में 45 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आर.पी.एफ एवं जीआरपी स्टाफ सहित विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
