HEADLINES

बिहार में जोड़े गए 12,817 नए मतदान केंद्र, सभी बूथों पर 1200 से कम मतदाता होंगे

नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से कम रखने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसके लिए राज्य में 12,817 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 77,895 से बढ़कर 90,712 हो गई है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आयोग ने बताया कि मतदाता केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए 24 जून को जारी बिहार एसआईआर आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया है। पहले प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1500 मतदाताओं की सीमा थी। इसे घटाकर 1200 कर दिया गया है।

एसआईआर के मुद्दे पर आयोग ने बताया कि 12 प्रमुख राजनीतिक दलों से उन मतदाताओं की सूची साझा की गई है जिनसे अभी तक फॉर्म नहीं भरे गए हैं या वे पते पर नहीं मिले हैं। संबंधित राजनीतिक दलों से कहा गया है कि वे अपने जिला स्तर के प्रतिनिधियों और लगभग 1.5 लाख बीएलए के माध्यम से इन मतदाताओं से संपर्क स्थापित करें और सुनिश्चित करें कि वे 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली अंतिम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हों।

विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के तहत अब तक कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 7,16,03,218 मतदाताओं ने गणना फॉर्म भरे हैं। यह कुल मतदाताओं का 90.67 प्रतिशत है। इनमें से 7,08,59,670 फॉर्म डिजिटल किए जा चुके हैं। 5.56 प्रतिशत मतदाताओं के पते अनुपलब्ध या अस्पष्ट हैं। इनमें मृत, स्थानांतरित, एक से अधिक स्थानों में नामांकित मतदाता भी शामिल हैं।

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त के बाद कोई भी ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार के लिए आपत्ति दर्ज करा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top