Uttar Pradesh

स्वतंत्रता सेनानी बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

स्वतंत्रता सेनानी बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
स्वतंत्रता सेनानी बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
स्वतंत्रता सेनानी बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
स्वतंत्रता सेनानी बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

स्वतंत्रता सेनानी बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

हरदोई,09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक एवं सांसद स्वर्गीय बाबू छेदालाल गुप्ता की 126वीं जयंती गुरुवार शाम को नगर पालिका सभागार, में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बाबू जी के त्याग, समर्पण और राष्ट्रसेवा को नमन करते हुए उपस्थित लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में उनके सुपुत्र ज्ञानप्रकाश अग्रवाल (एडवोकेट), विजय प्रकाश अग्रवाल (पूर्व चेयरमैन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया), पुत्रवधू चंद्र किरण अग्रवाल, पौत्र अंकुर अग्रवाल, पौत्रवधू ज्योति अग्रवाल और प्रज्ञा अग्रवाल (पत्नी, अभिनव अग्रवाल) ने उपस्थिति दर्ज की। स्व. रामप्रकाश अग्रवाल की पत्नी मीनू अग्रवाल अस्वस्थता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने की जबकि मंच संचालन डॉ. शीला पाण्डेय ने किया। वक्ताओं ने बाबू जी के जीवन, व्यक्तित्व और योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे सच्चे राष्ट्रभक्त और तपस्वी महापुरुष थे। डॉ. ईश्वरचंद्र वर्मा ने उन्हें त्याग और देशभक्ति का प्रतीक बताया। डॉ. बी.एस. पाण्डेय ने कहा कि वे ईमानदार, कर्मठ और अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और पूना विश्वविद्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत रहे, परंतु गांधीजी के आह्वान पर 1920 में स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और दो बार जेल गए।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अलका गुप्ता (महिला जिलाध्यक्ष, भाजपा), निरमा देवी (संस्थापिका, कुबेरलाल संस्थान), डॉ. चित्रा मिश्रा (संरक्षक, बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन), रेशमा गुप्ता (संस्थापिका), लीला पाठक (आराध्या वेलफेयर सोसायटी), ऋचा गुप्ता (अस्तित्व फाउंडेशन), विनीता पाण्डेय (पतंजलि महिला जिला प्रभारी), डॉ. शीला पाण्डेय (महिला उपाध्यक्ष, संवेदना), सीमा मिश्रा (प्रभारी, सरस्वती सदन पुस्तकालय), कवयित्री मीतू मिश्रा, मीरा द्विवेदी, ज्योति बघेल और विजयलक्ष्मी सिंह (संपादिका, आईएनए न्यूज) शामिल थीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के विभिन्न उत्तराधिकारी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल (अध्यक्ष, राइस मिल्स), निखिल अग्रवाल, भुट्टो मियां (एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस), देवेंद्र विक्रम (अध्यक्ष, उत्तराधिकारी स्वतंत्रता सेनानी संगठन, हरदोई), मनोज अग्रवाल (प्रबंधक, वेणीमाधव इंटर कॉलेज), दिनेश अग्निहोत्री, नरेश चंद्र शुक्ल (पूर्व प्रधानाचार्य, सी.एस.एन. डिग्री कॉलेज), अवधेश मिश्रा, वेदप्रकाश अवस्थी, रमेश बाजपेई, इंद्रप्रकाश गुप्ता, वेदप्रकाश बाजपेई और सरोज श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सबसे भावपूर्ण क्षण वह रहा जब चंद्र किरण अग्रवाल द्वारा रचित श्रद्धांजलि कविता को उनकी पुत्रवधू प्रज्ञा अग्रवाल और पोतियों आरना एवं अक्षरा ने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top