
– समारोहपूर्वक महापौर ने किया सीवर लाइन बिछाने के कार्य का आरंभ
– 21 वार्ड की 1.30 लाख आबादी को मिलेगा सीवर योजना का लाभ
अयोध्या, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमृत-2 योजना के तहत नगर के 21 वार्डों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य का उद्घाटन समारोह पूर्वक महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार अयोध्या के विकास के लिए तत्पर है। अमृत योजना के तहत सिविल लाइन बिछाने के दूसरे चरण की का कार्य आज प्रारंभ हो रहा है। इससे नगर स्वच्छता के नए प्रतिमान गढ़ेगा।
उन्होंने सरदार भगत सिंह वार्ड की डिफेंस कॉलोनी में नारियल फोड़कर वैदिक रीति-रिवाज से सीवर लाइन बिछाने के कार्य का आरंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 21 माह के भीतर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मई 2027 तक नगर के 21 वार्डों को सीवर लाइन से जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 27928 घरों को कनेक्शन दिया जाएगा। इससे 1.30 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। महापौर ने इस मौके पर नगर वासियों से स्वच्छता के मोर्चे पर सहयोग मांगा।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्य की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था जल निगम नगरीय को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि 351.40 करोड़ रुपये 126 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाया जाएगा।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इसके साथ चार सीवेज पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण होगा। कौशलपुरी,सहादतगंज, जनौरा एवं साकेतपुरी में स्थापित किए जाएंगे। इस मौके पर पार्षद संतोष सिंह, महाप्रबंधक जलकर सौरव श्रीवास्तव, जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता रोहित चौरसिया भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
