Uttrakhand

ऑपरेशन कालनेमि : हरिद्वार में दो बांग्लादेशी सहित 126 बहरूपिये गिरफ्तार

थाना  पिरान कलियर से गिरफ्तार ढोंगी बाबा

हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । साधु-संतों का वेश धारण कर सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने वाले बहरूपियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत जारी ताबड़तोड़ कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को जनपद में 126 बहरूपियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के तहत उर्स/मेले के मद्देनजर कलियर पुलिस ने दो बांग्लादेशी बाबा सहित 13 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले ढोंगियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर पुलिस और अधिसूचना इकाई की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। टीम ने दो बांग्लादेशी नागरिक (ढोंगी बाबाओं) समेत 11 अन्य राज्यों से बाबाओं का भेष धारण कर कलियर में घूम रहे ढोंगियों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों ने अपना नाम मोहम्मद उजबल व मोहम्मद यूसुफ बताया।

दोनों बांग्लादेशी नागरिक (ढोंगी बाबाओं) से खुफिया विभाग, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने बारी बारी से पूछताछ कर भारत कैसे पहुंचे समेत अन्य अहम जानकारी जुटाई गई है।

डोबाल ने बताया कि जनपद में आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 02 बांग्लादेशी बहुरूपियों सहित 126 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया।

आज गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं की संख्या इस प्रकार है- कोतवाली मंगलौर- 18, कोतवाली रुड़की- 12, कोतवाली गंगनहर- 23, थाना भगवानपुर-05, थाना पथरी-12, कोतवाली लक्सर- 11,कोतवाली ज्वालापुर- 06,थाना सिडकुल- 07, थाना कलियर- 13,थाना कनखल- 05, कोतवाली नगर- 09 तथा थाना श्यामपुर- 05।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top