Uttar Pradesh

जनपद में 37 गांव के 12501 लोग बाढ़ से प्रभावित, प्रशासन ने वितरित की किटें

किटें वितरित करते हुए
सहायता प्रदान करते हुए

बिजनौर 11 अगस्त (Udaipur Kiran) | जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन एवं तहसील प्रशासन द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव से संबंधित कार्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर की तहसील चांदपुर के 12, तहसील सदर 10 तथा तहसील धामपुर के 15 अर्थात कुल 37 ग्रामों में 2836 परिवारों के 12501 सदस्य बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक बाढ़ राहत कैंप तहसील बिजनौर के ग्राम पंचायत इटावा ग्राम घासी वाला में स्थापित है, जिसमें 42 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं जबकि तहसील बिजनौर के ग्राम पंचायत इटावा ग्राम घासी वाला (राहत शिविर में) तथा ग्राम रावली एवं ब्रह्मपुरी तथा तहसील चांदपुर के ग्राम खानपुर खादर में स्थापित (राहत शिविर में) किचन संचालित हैं जहां ताजा भोजन बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराए जाने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी शहरी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ पीड़ितों को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ खाद्यान्न एवं राहत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में बाढ़ प्रभावित शिविरों एवं लोगों को आज 1375 खाद्यान्न किटों का वितरण किया गया है, जिनमें बिजनौर तहसील में 425, नजीबाबाद में 100, चांदपुर में 573 तथा धामपुर में 380 खाद्यान्न किटों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि गंगा नदी खतरे के निशान से 90 सेमी नीचे तथा खो नदी खतरे के निशान से 01:35 सेंटीमीटर नीचे प्रवाहित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आज शाम 04:00 बजे तक गंगा नदी के जलस्तर एवं डिस्चार्ज की स्थिति गंगा नदी 219.30 (मी0)/153731 क्यूसेक तथा खो नदी 223.90 (मी0)/…. क्यूसेक रही।

जिलाधिकारी कौर ने यह भी बताया कि तहसील चांदपुर एवं धामपुर में पीएसी की 1-1 बटालियन, बिजनौर में एनडीआरएफ तथा चांदपुर में एसडीआरएफ की एक-एक बटालियन बाढ़ से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए कैंप की हुए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तहसील वार आयोजित मेडिकल कैंपों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील धामपुर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 19, चांदपुर में 14, बिजनौर एवं नजीबाबाद में 10-10 तथा नगीना तहसील में 08 मेडिकल कैंपों का आयोजन कर बाढ़ प्रभावितों को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला बिजनौर की तहसील सदर के अंतर्गत नवलपुर बैराज गौशाला, नजीबाबाद क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गौशाला तथा नगीना क्षेत्र अंतर्गत शिखा वाला गौशाला बाढ़ से प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में तहसील सदर बिजनौर, नजीबाबाद एवं चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत 638.707 कृषि क्षेत्रफल बाढ़ से प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि तहसील बिजनौर के अंतर्गत मालन नदी के बाएं किनारे पर स्थित बाकरपुर- यूसुफपुर तटबंध तथा धामपुर तहसील के अंतर्गत गांगन नदी के दाएं किनारे स्थित नहटौर तटबंध आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य जारी है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top