HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में आसमानी बिजली गिरने से 120 भेड़ बकरियों की मौत

धर्मशाला, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में आसमानी बिजली गिरने से 120 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले के शाहपुर उपमंडल की बोह घाटी की कनिकोट जोत धार में दो दिन पहले रात के समय आसमानी बिजली गिरी, जिसकी जानकारी अब प्रशासन को मिली है।

उन्होंने बताया कि द्रोणेश्वर महादेव मंदिर के पास बिजली गिरी थी। घटना देर रात हुई जब भारी बारिश और तूफान के बीच आसमान से बिजली गिरी। मृत पशुओं में अधिकांश दूध देने वाली भेड़ें और कुछ छोटे मेमने भी शामिल हैं। हादसे के समय भेड़पालक अपने डेरे में सो रहे थे और भेड़-बकरियां खुले मैदान में थीं।

इस हादसे में ग्राम पंचायत हार बोह के उत्तम चंद (गांव सपेडा), बुद्धि सिंह (गांव सपेडा, कांगड़ा) और नाथूराम (गांव भियोरा, जिला चंबा) की भेड़-बकरियां मारी गईं। नाथूराम ने बताया कि रात में बिजली गिरने के बाद सुबह उसने पास के डेरे में जाकर साथियों को जानकारी दी।

उधर अब घटना की सूचना मिलते ही वेटरनरी फार्मासिस्ट हरबंस सिंह और सुरेंद्र कुमार, एनिमल हसबेंडरी अटेंडेंट केवल राम और करण सिंह की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृत पशुओं की गिनती कर रिपोर्ट तैयार की। स्थानीय युवाओं ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया। हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ादायक स्थिति है।

उन्होंने कहा कि भेड़पालकों की रोजी-रोटी इन्हीं पशुओं पर निर्भर है। इतनी बड़ी संख्या में पशुओं का एक साथ मारा जाना बहुत बड़ा नकसान है। प्रशासन की ओर से उनकी पूरी आर्थिक सहायता की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top