ENTERTAINMENT

लता मंगेशकर की जयंती पर ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीज़र रिलीज

फरहान अख्तर - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती के अवसर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीज़र 2 जारी कर दिया है। दमदार मोशन पोस्टर के बाद सामने आया यह नया टीज़र रोमांच और थ्रिल से भरपूर है।

टीज़र में ए मेरे वतन के लोगोंसी की म गूंज सुनाई देती है, वही अमर गीत जिसे कवि प्रदीप ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के लिए लिखा था और जिसे लता जी ने अपनी आत्मीय आवाज़ में गाकर अमर बना दिया था। यही युद्ध फिल्म ‘120 बहादुर’ की कहानी का आधार है। यह फिल्म रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई और उसमें चार्ली कंपनी के सैनिकों की बहादुरी, भाईचारे और बलिदान को दर्शाती है। टीज़र के हर फ्रेम में सैनिकों का जज़्बा और उनके अडिग साहस की झलक मिलती है।

फरहान अख्तर फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 13 कुमाऊं रेजिमेंट के अपने जांबाज साथियों के साथ मिलकर भारी दुश्मन सेना का सामना किया था। फिल्म को लद्दाख की मनमोहक वादियों में फिल्माया गया है, जिससे इसका विजुअल इम्पैक्ट और भी गहरा हो गया है।

फिल्म का निर्देशन रज़नीश घई ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर। 120 बहादुर’ सिर्फ एक युद्धकथा नहीं बल्कि रेजांग ला के उन अनसुने नायकों को बड़े पर्दे पर सलाम है, जिनकी वीरता आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देती है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top