
मुरादाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में गोरखपुर–गोंडा रेलखंड में आटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य/विकास कार्यो हेतु 11 अगस्त से 12 अगस्त तक नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य एवं ब्लॉक के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली 12 गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 55091 (गोंडा –सीतापुर सिटी पैसेंजर ) जेसीओ 11.08.2025 से 12.08.2025 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55092 ( सीतापुर सिटी –गोंडा पैसेंजर ) जेसीओ 12.08.2025 से 13.08.2025 तक निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 55059 ( सीतापुर –शाहजहांपुर पैसेंजर ) जेसीओ 11.08.2025 से 12.08.2025 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 55060 ( शाहजहांपुर –सीतापुर पैसेंजर ) जेसीओ 11.08.2025 से 12.08.2025 तक निरस्त रहेगी व गाड़ी संख्या 12557 ( मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 एवं 12.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेग।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15655 ( कामख्या –श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ) जेसीओ 10.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 14673 ( जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 13020 ( काठगोदाम –हावड़ा बाघ एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेगा। गाड़ी संख्या 12558 ( आनंद विहार टर्मिनल –मुजफ्फरनगर सप्तक्रांति एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेगा व गाड़ी संख्या 15274 ( आनंद विहार टर्मिनल –रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 15212 (अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 को अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर –बस्ती –गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर –बदनी –गोंडा मार्ग से संचालित किया जायेगा, गाड़ी संख्या 14010 ( आनंद विहार टर्मिनल –बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस ) जेसीओ 11.08.2025 को आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से 150 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा I
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
