रामबन, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामबन ज़िले में मंगलवार को एक टेंपो ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर पुलिया में गिर जाने से उत्तर प्रदेश के 12 पर्यटक घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर (जेके14के-9538) जम्मू के कटरा से श्रीनगर जा रहा था तभी दलवास इलाके के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पुलिया में गिर गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद सीआरपीएफ की 84वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए पाँच लोगों को तुरंत रामबन जिला अस्पताल ले जाया गया जबकि मामूली रूप से घायल बच्चों सहित सात अन्य लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है । अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
