Delhi

‘इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025’ में 12 टीमें विजेता घोषित

दिल्ली में इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 के विजेताओं के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को अशोक होटल में संपन्न हुआ। दिनभर चले इस मुकाबले के बाद दिल्ली के शीर्ष संस्थानों की 12 टीमों को विजेता घोषित किया गया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि हमें परंपराओं को आंख मूंदकर नहीं अपनाना चाहिए। हमारे युवाओं ने दिखाया है कि नए विचारों में कितनी ताकत है। कभी भारत की आबादी को बोझ माना जाता था, लेकिन आज यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारे यंग इनोवेटर्स ने साबित किया है कि अगर हम साथ मिलकर काम करें, तो दिल्ली के विकास की रफ्तार चार गुना बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की चुनौतियां बड़ी हैं- पानी, सीवरेज, स्कूल, इंफ्रास्ट्रक्चर- लेकिन अगर हम इन्हें रुकावट नहीं बल्कि अवसर मानें तो मलबे को भी सोने में बदला जा सकता है। ऑपरेशन सिंदूर के समय बहुत से लोगों ने सोचा था कि वे देश के लिए अपनी जान दे सकते हैं, लेकिन असली मौका है देश के लिए जीने का और हमारे युवा यही कर रहे हैं।

छात्रों का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में दिल्ली की खास भूमिका होगी। अगर हम जनता के साथ मिलकर काम करें तो दिल्ली न केवल विकास का पिछड़ा हुआ काम पूरा करेगी बल्कि भारत का सबसे सुंदर और बेहतरीन शहर बनेगी।

दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा आज सुबह कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी 40 फाइनलिस्ट टीमों से व्यक्तिगत रूप से मिले। उन्होंने कहा कि दिल्ली कई देशों से बड़ी है। यहां 3 करोड़ लोग रहते हैं। ऐसे में विकास को संभालना और भी कठिन है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमने यह चुनौती स्वीकार की है। आज का आइडियाथॉन युवाओं को सीधे नीति-निर्माण की प्रक्रिया में लाया है।

उन्होंने कहा कि करीब 1,200 रजिस्ट्रेशन में से 652 शॉर्टलिस्ट हुए, फिर 124 प्रीलिम में पहुंचे, फिर 40 फाइनल में और अब 12 विजेता बने हैं। इन 40 टीमों के सभी विचारों को हम एक किताब में दर्ज करेंगे ताकि भविष्य में भी उनका इस्तेमाल हो सके।

मंत्री सिरसा ने कहा कि आज मैंने एक ऐसा इनोवेटिव समाधान भी देखा जिसमें सिर्फ 90 मिनट में वेस्ट को क्लीन फ्यूल में बदला गया। ऐसे आइडिया साबित करते हैं कि हमारे युवा न केवल दिल्ली की चुनौतियों के लिए तैयार हैं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में भी सक्षम हैं।

इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 के विजेता और उनके इनोवेशन

प्रॉब्लम स्टेटमेंट 1– स्मार्ट लॉजिस्टिक्स

विजेता (5 लाख) : टीम अल्फा (महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)— पार्कएनलोड, लॉजिस्टिक ट्रैफिक कंट्रोल और इन्वेंट्री सिस्टम, जो वेयरहाउस की भीड़ घटाकर रियल-टाइम स्टॉक मैनेजमेंट करता है। प्रथम रनर-अप (3.5 लाख) : सॉफ़्टसिंक (एनएसयूटी)— टेक-ड्रिवन लॉजिस्टिक्स ऑप्टिमाइजेशन प्लेटफॉर्म। द्वितीय रनर-अप (1.5 लाख): भारतवीर (एनएसयूपी) — एआई आधारित लॉजिस्टिक मैपिंग टूल।

प्रॉब्लम स्टेटमेंट 2 – ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस

विजेता : इंडस्ट हेरियल माइंड्स (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) — स्मार्ट एसईजेडएस का कॉन्सेप्ट जिसमें मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई गवर्नेंस और साझा बिज़नेस सर्विस शामिल हैं। प्रथम रनर-अप: रनटाइम रेबेल्स (एसएससीबीएस) — डिजिटल डैशबोर्ड से कंप्लायंस को आसान बनाने का समाधान। द्वितीय रनर-अप: स्टार्टअप साथी (जीजीएसआईपीयू) — एमएसएमई ऑनबोर्डिंग और सपोर्ट का वन-स्टॉप पोर्टल।

प्रॉब्लम स्टेटमेंट 03 – फ्रंटियर टेक्नोलॉजी

विजेता: फुलस्टैक अलकेमिस्ट्स (एनएसयूटी) — टरोल एआई सक्षम मोबाइल मशीन जो वेस्ट को सीधे स्रोत पर 90 मिनट में बायोमास फ्यूल में बदलती है और कार्बन-क्रेडिट ट्रैकिंग से जुड़ी है। प्रथम रनर-अप: द टिंकरर्स (डीटीयू) — रोबोटिक्स आधारित इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन मॉडल। द्वितीय रनर-अप: द इन्क्रेडिबल्स (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) — आईओटी आधारित प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन।

प्रॉब्लम स्टेटमेंट 4 – एमएसएमईएस को मजबूत बनाना

विजेता : नेक्स्टजेन कोडर्स (आईजीडीटीयूडब्लू) — नेक्सोरा, एएल/एमएल + वेब 3 आधारित एमएसएमई प्लेटफॉर्म जो क्रेडिट, डिजिटल मार्केट और सीआरएम टूल्स को जोड़ता है। प्रथम रनर-अप: ओल्डमैन सैक्स (एसएससीबीएस) — एमएसएमई फंडिंग के लिए फिनटेक मॉडल। द्वितीय रनर-अप: बिन इट क्वीनस (कस्तूरी राम कॉलेज) — महिलाओं द्वारा संचालित एमएसएमई वेस्ट मैनेजमेंट का इनोवेशन।

दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग और डीएसआईआईडीसी द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025 को नॉलेज पार्टनर के तौर पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने को-होस्ट किया। इसमें दिल्ली के 20 कॉलेजों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top