
श्योपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्योपुर के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काचरमूली में शुक्रवार सुबह खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला किया। इस घटना में महिलाएं, बुजुर्ग और युवक सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हुए।
पहले पक्ष के महावीर मीणा अपनी मां भरोषीबाई, बहन रामकथाबाई और मेवा मीणा के साथ खेत पर धान की पौध लगाने जा रहे थे। प्रकाश मीणा के मकान के पास विष्णु, प्रकाश, रामलखन, सतराबाई, निरमा और सिध्दीबाई ने उन्हें रोका। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। झड़प में भरोषीबाई, मेवाबाई और रामकथाबाई को सिर, हाथ और पीठ में चोटें आईं। महावीर को भी डंडे से मारा गया।दूसरे पक्ष के रामलखन मीणा ने बताया कि महावीर, रघुवीर, रामरूप और रोहित ने उनके भाई विष्णु पर हमला किया।
महावीर ने प्रकाश मीणा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। उनकी तरफ की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानपुर पुलिस ने महावीर मीणा की और से प्रकाश मीणा, रामलखन मीणा, विष्णु मीणा, संतरा बाई, निरमा बाई, सिद्धी बाई, वहीं दूसरे पक्ष रामलखन मीणा की और से महावीर मीणा, रघुवीर मीणा, रामरूप मीणा, रोहित मीणा, मेवा बाई, रामकथा बाई, मनु बाई, रिद्धि दोनों पक्षो पर मारपीट, गाली गलौच, जानलेवा हमला और धमकी जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। इनकी शिकायत पर मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है। उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह उचाड़िया मामले की जांच कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
