
हावड़ा, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले में निवेदिता सेतु टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में तकरीबन करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस आसनसोल-दुर्गापुर से कोलकाता की ओर जा रही थी और निवेदिता सेतु के टोल प्लाजा को पार कर रही थी। तभी एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण खो गया और बस सीधे जाकर पुल की गार्डरेल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक बुजुर्ग महिला यात्री बस से बाहर छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी।
मौके पर बाली थाना और बाली ट्रैफिक पुलिस पहुंची। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भी बचाव कार्य में सहायता की। शेष यात्रियों को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि मैं बस के अंदर था। ड्राइवर जब मोड़ ले रहा था, तभी समस्या हुई। बस सीधे जाकर गार्डरेल से टकरा गई। उसी समय एक महिला नीचे गिर गईं और घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
