रेवाड़ी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बावल क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की टीम और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने मिलकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 ओवरलोड वाहनों को जब्त करके पांच लाख 86 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 और 71 पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सत्येंद्र और आरटीए विभाग के जसवीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार तड़के तक वाहनों की जांच की गई।
सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सत्येंद्र ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर आरटीए विभाग को साथ लेकर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से कसोला चौक तक नाकाबंदी की गई। इस दौरान 12 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया। पकड़े गए वाहनों पर पांच लाख 86 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़कों को नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है।
कार्रवाई का मकसद यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग के अनुसार पहले भी अवैध ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके भी मिलीभगत से खेल खेला जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ओवरलोड वाहनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरटीए विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
