Uttrakhand

पौड़ी में बारिश से कोटद्वार हाईवे के साथ 12 मोटरमार्ग बंद

सतपुली के पास बंद हाईवे को  खोलती जेसीबी मशीन

पौड़ी गढ़वाल, 29 जून (Udaipur Kiran) ।रविवार को जिले में बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। बारिश से कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग सतपुली-गुमखाल कुल्हाड़ बैंड के पास मलबा आने से बाधित रहा। जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। मलबा आने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हाईवे बंद होने से लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा। जिला प्रशासन की टीम हाईवे को खोलने में जुटी रही। करीब 5 घंटे बाद हाईवे आवाजाही के लिए खुल सका। जिला आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बारिश से जिले 12 मोटरमार्गो पर यातायात बाधित रहा। वहीं, बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया ने आपदा उपकरणों और सैटेलाइट फोन आदि को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए।

डीएम ने तहसील स्तर के अफसरों को भी आपदा उपकरणों सक्रिय रखने को कहा। डीएम स्वाति भदौरिया ने सभी उपजिलाधिकारियों से हर दिन आपदा से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा। कहा कि आपदा के दौरान फोन स्विच रखने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। कहा कि किसी भी नदी का जल स्तर यदि चेतावनी स्तर से ऊपर जाता है, तो तुरंत संबंधित क्षेत्रवासियों को अलर्ट किया जाय।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top