
नारायणपुर , 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को पांच महिला नक्सली सहित 18 लाख रुपये के इनामी कुल 12 सक्रिय नक्सलियों ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण दिया है। आत्मसमर्पित 12 नक्सलियों में एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस-सीएनएम सदस्य, पीपीसीएम सदस्य, मिलिट्री प्लाटून और जनताना सरकार के पदाधिकारी शामिल हैं।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी समर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है और पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाये जाने से नक्सली भयभीत हैं। ऐसे में घबराये हुए नक्सली आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर है। इस दौरान बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी सहित नारायणपुर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
