Haryana

फरीदाबाद में कंपनी के बाहर कार का शीशा तोड़कर 12 लाख कैश चोरी

कार से बैग चोरी करता युवक सीसीटीवी में कैद

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 24 में कंपनी के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाश पैसों से भरा बैग चोरी कर ले गए। बैग में 12 लाख रूपए कैश रखे हुए थे, शीशा तोड़कर बैग को चोरी करने की वारदात बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस की चार टीमें आरोपिताें की तलाश कर रही है।फरीदाबाद के सेक्टर 17 के निवासी विकास ने बताया कि सेक्टर 24 के प्लाट नंबर 167 में केडी इंडस्ट्रीज के नाम से कंपनी खोली हुई है। जिसमें शर्ट बटन बनाने का काम किया जाता है। यहां पर वह अपने पार्टनर राहुल के साथ काम करते है। राहुल नहर पार सेक्टर 89 का रहने वाला है। शुक्रवार को उसका पार्टनर राहुल 12 लाख रुपए नगद लेकर कंपनी पर पहुंचा था। राहुल ने कंपनी के बाहर गाड़ी को खड़ी कर दिया। कुछ ही देर बाद बाइक पर दो युवक आए दोनों ने हैलमेट पहना हुआ था। जिनमें से एक युवक आया और नुकीले हथियार की मदद से गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया और पैसों से भरे बैग को चोरी कर बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। विकास ने बताया कि राहुल को बाथरूम का प्रेशर काफी तेज था। जिसके चलते वह पहले बाथरूम करने के लिए गाड़ी में ही बैग को छोड़कर आ गया। लेकिन उसके वापस जाने से पहले ही बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।पुलिस के अनुसार राहुल 7 लाख रूपए बैंक से निकालकर लाया था जबकि 5 लाख रुपए उसके पास घर पर कैश रखे थे, कुल 12 लाख रुपए लेकर वह कंपनी पहुंचा था।पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि चोरी करने वाले आरोपिताें की पकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है। मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कि जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक से आरोपित राहुल की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। कंपनी के बाहर जैसे ही उनको मौका मिला वो बैग को लेकर फरार हो गई। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव , क्राइम ब्रांच 48, क्राइम ब्रांच 56 और थाना मुजेसर की टीम आरोपिताें की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top