
धमतरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर की सड़कों पर बेसहारा मवेशियों से हो रही समस्याओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार नौ सितंबर को निगम की धरपकड़ टीम ने बांसपारा क्षेत्र में अभियान चलाकर 12 बेसहारा मवेशियों को पकड़ा। पकड़े गए मवेशियों को सुरक्षित तरीके से अर्जुनी स्थित कांजी हाउस भेजा गया।
शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के कारण आए दिन यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। नागरिकों की सुरक्षा, यातायात की सुगमता और स्वच्छता व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी से न केवल लोगों की जान जोखिम में पड़ती है बल्कि गंदगी फैलने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही हैं। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें, बल्कि उन्हें गोठान अथवा निर्धारित स्थान पर ही रखें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संबंधित पशुपालकों पर जुर्माना और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है।
शहर में यहां-वहां बैठे मवेशियों के कारण कई बार लोग घायल हो चुके हैं। शहर के जागरूक नागरिक ज्ञानचंद लुनावत, राजेश देवांगन, टोकेश देवांगन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम क्षेत्र में मवेशियों का जमघट लगा हुआ है। बीच-बीच में कार्रवाई रोक देने के कारण सड़क में फिर से मवेशियों का जमावड़ा लग जाता है। निगम को लगातार अभियान चलाना चाहिए।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि मवेशी धर-पकड़ की कार्रवाई निरंतर चल रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले मवेशी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मवेशियों को खुले में छोड़ना गैरकानूनी है और इससे नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित होती है। इसलिए पशुपालकों को चेतावनी दी जाती है कि वे नियमों का पालन करें और अपने मवेशियों को निर्धारित स्थान पर ही रखें।
शहर के कई चौक में बैठे रहते हैं मवेशी
शहर के सोरिद चौक, रत्नाबांधा चौक, श्यामतराई कृषि उपज मंडी क्षेत्र, बांबे गेराज क्षेत्र, टिकरापारा, सिहावा चौक, मकई चौक सहित अन्य कई स्थानों पर बेसहारा मवेशियों का डेरा रहता है। इन क्षेत्रों में यातायात बाधित होने और दुर्घटनाओं की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। निगम की टीम इन स्थानों पर विशेष निगरानी रख रही है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
