Bihar

नालंदा जिले में ब्राउन शुगर के साथ 12 नशेड़ी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

नालंदा,बिहारशरीफ 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के नुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लोहड़ी ककड़िया गांव से पुलिस ने ब्राउन शुगर का नशा करने वाले 12 युवकों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। घटना की जानकारी नुरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने दी है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहड़ी ककड़िया गांव के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर का सेवन करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर नशे में धुत युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को काबू में कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकों में शिशुपाल कुमार, रवि यादव, कुणाल कुमार, गौतम कुमार, विक्की कुमार, गोबिंद कुमार,अमन कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, सन्नी कुमार और आदित्य कुमार शामिल हैं।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि नूरसराय बाजार और प्रखंड क्षेत्र में ब्राउन शुगर का सेवन करने वाले और धंधेबाजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, और ज्यादातर युवक कम उम्र के हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, ब्राउन शुगर के आपराधिक नेटवर्क के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top