Sports

11वीं एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप का शानदार समापन: चीन ने जीते दो स्वर्ण, भारत ने हासिल किया एशियाई खेलों का टिकट

11वीं एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप का शानदार समापन
चीन का दोहरा स्वर्ण

अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को 11वीं एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ। रोमांचक मुकाबलों से भरे अंतिम दिन चीन ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर टूर्नामेंट पर अपना दबदबा कायम रखा। वहीं, भारतीय महिला वाटर पोलो टीम ने हांगकांग से 11-18 से हारने के बावजूद कुल मिलाकर आठवां स्थान हासिल कर 2026 एशियाई खेलों के लिए अपनी क्वालीफिकेशन सुनिश्चित की।

चीन का दोहरा स्वर्ण, जापान और ईरान पर विजय

महिला वर्ग के फाइनल में चीन ने जापान को 22-17 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झांग किशुओ ने टीम के लिए सर्वाधिक 7 गोल किए, जबकि वांग झुआन और ली लिनयुन ने क्रमशः 4 और 3 गोल दागे। कप्तान सुन याटिंग और यान जिंग ने 2-2 गोल कर टीम की बढ़त बरकरार रखी। जापान के लिए कोबायाशी माहो ने 6 गोल किए, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

पुरुष फाइनल में चीन ने ईरान को सडन डेथ पेनल्टी शूटआउट (5-4) में हराकर 16-15 से रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान चेन यिमिन और चू चेंगहाओ ने 2-2 गोल दागे। ईरान की ओर से शम्स अरमान ने शानदार 5 गोल किए, लेकिन अंततः चीन विजेता बनकर उभरा।

कजाकिस्तान को दो कांस्य

महिला वर्ग के कांस्य पदक मैच में कजाकिस्तान ने थाईलैंड को कड़े मुकाबले में 9-8 (3-2 पेनल्टी) से हराया। वहीं पुरुषों के कांस्य मुकाबले में भी कजाकिस्तान ने जापान को 16-14 से मात दी। कप्तान रुडे मिखाइल ने 8 गोल की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

भारत का संघर्ष और भविष्य की उम्मीदें

भारतीय महिला टीम ने हांगकांग के खिलाफ 11-18 से हार झेली, लेकिन टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने आठवां स्थान सुरक्षित किया। इसी के साथ भारत ने 2026 एशियाई खेलों के लिए क्वालीफिकेशन भी हासिल किया। यह उपलब्धि भारतीय वाटर पोलो के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

सितारों की मौजूदगी में समापन समारोह

समापन दिवस पर खेलप्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और युवा आइकन लक्ष्य लालवानी विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दोनों ने खिलाड़ियों को “एशियाई एकता और खेल भावना” का प्रतीक बताया।

इस शानदार समापन के साथ एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप 2025 का परदा गिरा, जिसमें चीन ने अपना वर्चस्व कायम रखा, कजाकिस्तान ने मजबूती दिखाई और भारत ने उम्मीद की नई लकीर खींच दी।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top