Jharkhand

रक्तदान शिविर में 118 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान करने के बाद समाज केसदस्य
पहली बार किया रक्तदान
रक्तदान करते लोग

रामगढ़, 17 जून (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और चेतना शाखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 118 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा को जाहिर किया।

सदर ब्लड बैंक की डॉ रेणु, डॉ स्वेच्छा, लैब टेक्नीशियन उपेंद्र कुमार, अजीत, रवि और उनकी टीम के साथ मिलकर किया। इस मौके पर रक्तदान करने आए लोगों को दान प्रक्रिया और इसके कई लाभों के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि थैलेसीमिया, सिकल सेल रोग, कैंसर, सड़क यातायात दुर्घटनाओं, गर्भवती माताओं और हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए यह रक्त काम आएगा।

महान कार्यों में एक है रक्तदान: राहुल अग्रवाल

रक्तदान शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन राहुल अग्रवाल, वंश पोद्दार, सुमन चौधरी और नेहा अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है‌। प्रत्येक यूनिट खून में दुर्घटना पीड़ित, शल्य चिकित्सा मरीज और जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे लोगों सहित जरूरतमंद लोगों की मदद करने की क्षमता होती है। मारवाड़ी युवा मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मृत्युंजय सिंह और सदर ब्लड बैंक की डॉ रेणु ने कहा कि एक ही दिन में 118 यूनिट खून प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। इस शिविर से रामगढ़ के अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे और सहयोग में पहल करेंगे।

इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा के प्रोजेक्ट चेयरमैन राहुल अग्रवाल, वंशज पोद्दार, सुमन चौधरी, नेहा अग्रवाल के साथ धीरज बंसल, श्रींजय मेवाड़, डॉ नीति बेरलिया, लवली अग्रवाल, नेहा पूरण अग्रवाल, एकता अग्रवाल सहित युवा मंच के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top