Uttar Pradesh

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 1140 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब नष्ट

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में देशी व अंग्रेजी शराब नष्ट करते कर्मी।

– आबकारी मामलों का हुआ निस्तारण

मीरजापुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को मड़िहान थाना परिसर में उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार की निगरानी में 1140 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को विनष्ट किया गया। यह शराब बीते सात वर्षों में तस्करी के दौरान जब्त की गई थी।

जानकारी के अनुसार, अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायालय में वर्षों से लंबित आबकारी अधिनियम से जुड़े मामलों के निस्तारण के बाद यह कार्रवाई की गई। इनमें चार वर्षों के भीतर दर्ज किए गए कुल 68 मुकदमों के तहत जब्त शराब शामिल थी। शुक्रवार को न्यायालय के आदेश के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में 690 लीटर कच्ची शराब और 450 लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया। विनष्टीकरण की कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी ढंग से उपजिलाधिकारी की देखरेख में की गई।

इस दौरान सीओ ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड मुहर्रिर बर्फीलाल, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, वीरभद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top