

कोरबा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कोरबा जिला का मशहूर लाल मैदान दशहरा उत्सव के लिए रावण का पुतला 112 फीट का बनाया जा रहा है। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम के कर्मचारियों की दशहरा उत्सव समिति बड़ी तन्मयता एवं मेहनत के साथ रावण पुतला के निर्माण कार्य में जुटी हुई है।
दशहरा के दिन गुरूवार को लाल मैदान पर दस सिरों वाला रावण लाल-लाल आंखें दिखाएगा और अट्टहास करेगा। दशहरा उत्सव समिति के मुताबिक रात 8 से दशहरा उत्सव में आसमानी आतिशबाजी, लेजर शो भी आकर्षण का केंद्र होगा। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
