RAJASTHAN

श्री आदि गणेश मंदिर में 11000 लक्ष्मी गणेश स्तोत्रतम के पाठ

श्री आदि गणेश मंदिर में 11000 लक्ष्मी गणेश स्तोत्रतम के पाठ

बीकानेर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक गणेश जी व षोडशमातृकाओं की पूजा यज्ञ के यजमान ने करवाई। आचार्य पंडित राजेंद्र किराडू ने पंडितों के साथ वैदिक मंत्रों के साथ पांच यजमानों से विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।तत्पश्चात 3.30 बजे से 6.00 बजे तक गणेश -लक्ष्मी स्त्रोत के 11000 पाठ का गायन नगाड़ों के वादन में सभी पंडितजन व भक्त जनों ने किया।

मंगलवार काे पहले भगवान गणपति जी के एक लाख मूल मंत्र से दुर्वा का अर्चन किया गया। इसके बाद 108 अथर्व शीर्ष से भगवान गणपति जी को मोदकार्चन किया जाने के बाद पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में महायज्ञ में आहुतियां दी गयीं। बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर सुबह 4.30 बजे से अभिषेक -पूजन प्रारम्भ होगा। इसके बाद जन्मोत्सव आरती व रात्रिकालीन जागरण होगा। जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी। इस अवसर पर भगवान गणेश के 2151 किलोग्राम प्रसाद का भोग अर्पित किया जाएगा।—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top